गणित के टीचर ने बना दी Solar Car, आनंद महिन्द्रा ने ऐसे की तारीफ

Anand Mahindra Latest Viral Tweet: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप (Mahindra & Mahindra) के चेयरमैन Twitter पर एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपने पोस्ट और तस्वीरों पर यूजर्स की राय लेते रहते हैं.

Advertisement
गणित के टीचर ने बना दी Solar Car गणित के टीचर ने बना दी Solar Car

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • आनंद महिंद्रा ने पोस्ट किया कार का वीडियो
  • श्रीनगर के शिक्षक ने किया इसे अकेले तैयार

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ट्विटर पर खासे एक्टिव रहते हैं. आए दिन वे कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल हो जाता है. अब उनका एक ताजा ट्वीट चर्चा में है. इसमें उन्होंने एक गणित के टीचर द्वारा बनाई गई सोलर कार का वीडियो पोस्ट किया है. 

श्रीनगर के रहने वाले हैं बिलाल
श्रीनगर के रहने वाले गणित के शिक्षक बिलाल अहमद ने अकेले ही सौर ऊर्जा से चलने वाली कार बनाई. उनका यह नवाचार (innovation)  इलेक्ट्रॉनिक कार मार्केट और परिवहन के ग्रीन मोड में एक कदम आगे है. 

Advertisement

वीडियो में बिलाल को अपनी कार ड्राइव करते हुए दिखाया गया है. कार के दरवाजों, खिड़कियों, बोनट और डिग्गी पर सोलर पैनल लगे दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद बिलाल इस कार की खूबियां बताते नजर आ रहे हैं. 

शिक्षक के जज्बे की तारीफ
महिंद्रा समूह के अध्यक्ष और पद्म पुरस्कार से सम्मानित आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने बिलाल के जज्बे को काबिले तारीफ बताया है. उन्होंने कहा कि मैं बिलाल के अकेले ही इस प्रोटोटाइप को विकसित करने की सराहना करता हूं. इस डिजाइन को अमल में लाने की जरूरत है और ऐसे कारों का उत्पादन होना चाहिए. 

आनंल महिन्द्रा ने जताई बड़ी इच्छा 
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कि शायद महिंद्रा रिसर्च वैली में मौजूद हमारी टीम इस प्रोटोटाइप को और विकसित करने के लिए बिलाल के साथ काम कर सकती है. उनके इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स की जमकर प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और यूजर्स इसे लाइक कर रहे हैं. 

Advertisement

ट्विटर पर उनके 94 लाख फॉलोअर्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन Twitter पर एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपने पोस्ट और तस्वीरों पर यूजर्स की राय लेते रहते हैं. गौरतलब है कि ट्विटर पर उनके 94 लाख फॉलोअर्स हैं और उनकी डाली गई पोस्ट तेजी से वायरल हो जाती है. आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर अकाउंट पर मोटिवेशनल कंटेंट पोस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement