scorecardresearch
 

खुशखबरी! खेतों में तालाब बनवाने पर किसानों को 90 हजार की जगह अब मिलेंगे इतने रुपये

Rajasthan Government Scheme: तालाब में सिंचाई के लिए बारिश के पानी का संचय किया जाता है. बंजर पड़ी भूमि को खेती के लायक बनाने के लिए इसका उपयोग होता है. खेतों में तालाब खुदवाने पर राजस्थान सरकार सामान्य किसानों को 90 हजार रुपये तक अनुदान देती थी. अब सरकार ने इस अनुदान को बढ़ाकर 1 लाख 10 हजार रुपये करने का फैसला किया है. 

Advertisement
X
Farm Pond scheme
Farm Pond scheme

देश के कई राज्य इन दिनों गिरते हुए भूजल स्तर से जूझ रहे हैं. इसका सीधा असर खेती-किसानी पर पड़ रहा है. सिंचाई की समस्या के निपटने के लिए सरकार कई सारी योजनाओं चला रही है. इसी कड़ी में खेतों में तालाब (खेत तलाई) खुदवाने पर राजस्थान सरकार सामान्य किसानों को 90 हजार रुपये तक अनुदान देती थी. अब सरकार ने इस अनुदान को बढ़ाकर 1 लाख 10 हजार रुपये करने का फैसला किया है. 

अनुदान पाने के लिए होनी चाहिए ये योग्यता

तालाब द्वारा सिंचाई के लिए बारिश के पानी का संचय किया जाता है. इसका उपयोग बंजर पड़ी भूमि को खेतिहर और किसानों के जीविकोपार्जन के लायक बनाने का होता है. फार्म पौंड का आकार 1200 घन  मीटर से कम व न्यूनतम 400 घन मीटर होने पर प्रोरेटा बेसिस पर अनुदान दिया जाता है. फार्म पौंड पर अनुदान के लिए किसानों के पास न्यूनतम 0.3 हैक्टेयर जमीन का होना आवश्यक होता है. तालाब यानी पौंड का निर्माण घनी आबादी और सड़क के किनारे से कम से कम 50 फीट की दूरी पर होना चाहिए.

किसानों को कहां करना होगा आवेदन?

राजस्थान फार्म पौंड योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने क्षेत्रीय सहायक कृषि अधिकारी या कृषि पर्यवेक्षक से संपर्क करना होगा.  जिस स्थान पर आपको पौंड निर्माण करवाना है उस स्थान पर जियो टैगिंग लगवाकर ई-मित्र पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा. इसके बाद इस योजना के तहत तालाब बनवाने के लिए  1 लाख 10 हजार रुपये आपके खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement