scorecardresearch
 
Advertisement
फायदे की बात

Benefits of Snake Plants: 'एयर प्यूरीफायर' से कम नहीं, जाने घर में स्नेक प्लांट लगाने के फायदे

Indoor Plants
  • 1/6

आजकल के समय में इंनडोर प्लांट्स (घर के अंदर लगने वाले पौधे) का चलन है. पेड़-पौधों के प्रेमी घर में तरह-तरह के प्लांट्स लगाते हैं. वैसे तो इंडोर प्लांट्स का उपयोग लोग घर की सजावट के लिए करते हैं. लेकिन कई पौधे ऐसे होते हैं जो आपकी घर की सजावट के साथ-साथ आपके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हैं.

Snake Plants
  • 2/6

ऐसा ही एक पौधा है स्नेक प्लांट, इसे घर में लगाने से घर की सज्जा तो बढ़ ही जाती है साथ ही ये आपके घर की हवा को भी शुद्ध करता है. आइए जानते हैं घर पर स्नेक प्लांट लगाने के फायदे. 

Snake Plants
  • 3/6

स्नेक जिसे संसेविया ट्रिफ़सिआटा भी कहा जाता है,  मुख्य रूप से एशिया और अफ्रीका का पौधा है. इसे हमेशा हरे दिखने वाले तलवार के आकार के पत्तों के लिए पहचाना जाता है. क्या होते हैं स्नेक प्लांट्स के फायदे. 

Advertisement
घर के अंदर की हवा को शुद्ध करता है
  • 4/6

घर की हवा को करता है शुद्ध: स्नेक प्लांट घर में लगाने का सबसे ज्यादा फायदा ये है कि ये घर के अंदर की हवा को शुद्ध करता है. इस पौधे की खास बात यह है कि ये रात में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) को ऑक्सीजन में बदल सकता है. यह स्वस्थ वायुप्रवाह को विनियमित करने में मदद कर सकता है

प्रदूषकों को हटाता है
  • 5/6

प्रदूषकों को हटाता है: स्नेक प्लांट्स घर से जहरीले वायु प्रदूषकों को हटाने में मदद करते हैं. स्नेक प्लांट CO2, बेंजीन, फॉर्मलाडिहाइड, ज़ाइलिन और टोल्यूनि सहित कैंसर पैदा करने वाले प्रदूषकों को हवा से कम करते हैं.

आसानी से रख सकते हैं ख्याल
  • 6/6

आसानी से रख सकते हैं ख्याल: स्नेक प्लांट का ख्याल आसानी से रखा जा सकता है. स्नेक प्लांट दोनों धूप और छांव में अच्छे से पल सकते हैं. इनको बहुता ज्यादा पानी की जरूरत भी नहीं होती है. इसका मतलब है कि अगर आप इन्हें रोज पानी नहीं भी देंगे तो ये अच्छे से बड़े हो सकेंगे. 

Advertisement
Advertisement