किसानों की आय बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को खास तवज्जो दी जा रही है. लोगों में गाय और भैंस पालन को लेकर दिलचस्पी बढ़े इसके लिए पुरस्कार भी दिए जाते हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार गोपाल पुरस्कार योजना के तहत राज्य में देसी गायों के दूग्ध उत्पादन को बढ़ाने की कोशिश कर रही है.
पशुपालकों के पास 51 हजार रुपये जीतने का मौका
मध्य प्रदेश सरकार ने गोपाल पुरस्कार योजना के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है. प्रतियोगिता के दौरान जिस भी पशुपालक की देसी गाय सबसे अधिक दूध देगी, उसे विजेता मान लिया जाएगा. पुरस्कार के तौर पर उसे करीब 51,000 रुपए की राशि भी मिलेगी. वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले पशुपालक को इसके तहत 21 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं, तीसरे स्थान पर रहने वाले पशुपालकों को 11 हजार रुपये मिलेंगे.

15 फरवरी तक चलेगी प्रतियोगिता
बता दें कि राज्य सरकार इस प्रतियोगिता की शुरुआत 1 फरवरी से ही कर चुकी है. यह प्रतियोगिता 15 फरवरी तक जारी रहेगी. इसका आयोजन देवास जिले के पशु चिकित्सालय परिसर किया गया है. देसी गायों का पालन करने वाले किसानों के पास अभी 15 फरवरी तक इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने और 51 हजार रुपये जीतने का मौका है.
ऐसे पशुपालक ही ले सकते हैं प्रतियोगिता में हिस्सा
राज्य के यूनिक आईडी टैग और साथ ही इनाम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले पशुपालक ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. ऐसे में इच्छुक पशुपालक राज्य के पशुपालन विभाग या फिर पशु चिकित्सालय से संपर्क करें.