scorecardresearch
 

बिना खेत के खेती! इस तकनीक से ग्रामीण तो क्या शहरी भी कमा सकते हैं लाखों का मुनाफा

वर्टिकल फार्मिंग के तहत लोग अपने घरों के दीवारों पर फल-फूल और सब्जियां उगा रहे हैं. इस तकनीक में छोटे-छोटे गमलों के माध्यम से घरों की दीवारों पर खेती की जाती है. ग्रामीणों के साथ-साथ शहरी बेरोजगारों के लिए वर्टिकल फार्मिंग अच्छे व्यवसाय के तौर पर उभर कर सामने आ सकता है. वह इससे बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.

Advertisement
X
Vertical Farming
Vertical Farming

अगर आपके पास जमीन नहीं है तब भी आप खेती-किसानी से लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं. इस बात को सुनते ही आप हैरानी जताएंगे या तो फिर इसे दरकिनार कर देंगे. आपको बता दें कि दुनिया में कई ऐसी तकनीकें आ गई है, जिसमें आपको खेत या जमीन के किसी टुकड़े की जरूरत नहीं है. ऐसी ही एक तकनीक है वर्टिकल फार्मिंग. 

घर की दीवारों पर शुरू करें खेती

वर्टिकल फार्मिंग के तहत लोग अपने घरों के दीवारों पर फल-फूल और सब्जियां उगा रहे हैं. इस तकनीक में छोटे-छोटे गमलों के माध्यम से घरों की दीवारों पर खेती की जाती है. इन गमलों को दीवारों पर इस तरह सेट किया गया है, जिससे इनके नीचे गिरने की आशंकाएं कम हो. इन गमलों में कोई फसल उपजाने के लिए गमले को दीवारों से नीचे उतार दिया जाता है और इसमें फसल लगाकर इसको फिर से दीवारों पर सेट कर दिया जाता है. इन गमलों तक पानी पहुंचाने के लिए पीवीसी पाइप या फिर बांस की पतली पाइप का इस्तेमाल किया जाता है.

बेहतर पर्यावरण के साथ अच्छा मुनाफा भी

इस तकनीक से खेती की शुरुआत अपने घर के एक दीवार से भी की जा सकती है. इसमें पारंपरिक तरीके से खेती करने के मुकाबले लागत भी कम आएगी. इसके अलावा पर्यावरण के लिए ये बेहतर साबित होगी. गर्मियों के मौसम में आपका घर ठंडा बना रहेगा. शहरी बेरोजगारों के लिए वर्टिकल फार्मिंग अच्छे व्यवसाय के तौर पर उभर कर सामने आ सकता है. वह इससे बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.

Advertisement

छपरा की रहने वाली ये महिला वर्टिकल फार्मिंग में कमाल

छपरा की रहने वाली सुनीता के पास एक भी बीघा खेत नहीं थी, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने वर्टिकल फार्मिंग की शुरुआत की. सुनीता ने अपने पूरे छत को और अपने घर के बाहर के हिस्से में चारो तरफ वर्टिकल फार्मिंग से भर दिया है. वह इस तकनीक के माध्यम से नींबू, मिर्चा, बैंगन, एलोवेरा सहित तमाम सब्जियों की खेती को उगा रही है. सुनीता ने इस कई अन्य महिलाओं को भी इस तकनीक की ट्रेनिंग दी है. इसके लिए वह सम्मानित भी हो चुकी हैं. अब वह बिना जमीन के भी खेती कर बढ़िया मुनाफा कमा रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement