scorecardresearch
 

बंजर जमीन पर खेती, लाखों की कमाई...राजस्थान के किसानों के लिए प्रेरणा बना ये रिटायर्ड फौजी

क्या बंजर जमीन पर खेती करना मुमकिन है? अगर आप सोच रहे हैं ऐसा नहीं हो सकता तो आप गलत हैं. राजस्थान के रिटायर्ड फौजी ने बंजर जमीन पर लगभग 20 हजार से ज्यादा पेड़-पौधे उगाकर मिसाल पेश की है. जमील पठान नाम के रिटायर्ड फौजी कई किसानों के लिए प्रेरणा बने हैं. अब वो देश भर में उन इलाकों का दौरा करेंगे जहां पानी की दिक्कत के कारण खेती नहीं हो पा रही है.

Advertisement
X
झुन्झुनू में रिटायर्ड फौजी जमील पठान की तस्वीर
झुन्झुनू में रिटायर्ड फौजी जमील पठान की तस्वीर

राजस्थान के झुंझुनूं में रिटायर्ड फौजी ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया जो हजारों किसानों के लिए प्रेरणादायक है. झुंझुनूं  समेत पूरे राजस्थान में तमाम किसानों के लिए आदर्श बन चुके रिटायर्ड फौजी जमील पठान ने बंजर जमीन पर खेती करके उसे हरा-भरा कर दिया. जमील पठान देखते ही देखते बाकी किसानों के लिए प्रेरणा बन गए हैं. 

करीब 7 एकड़ से जायदा बंजर जमीन पर जब जमील पठान ने खेती करने की सोची तो हर किसी ने उनका मजाक बनाया. लेकिन उन्होंने ये तय कर लिया कि इस बंजर जमीन पर वो हर तरह के पेड़, फल ,सब्जियां, उगाएंगे. हालांकि, उनकी इस बात पर किसी को यकीन नहीं था. लेकिन लगातार मेहनत करके उन्होंने इस बंजर जमीन को ना सिर्फ हरा भरा किया बल्कि उससे लाखों रुपये की कमाई भी की. जमील पठान ने खेतों में 20 हजार से ज्यादा पेड़ लगाए और अब उस बंजर खेत में हर तरह की सब्जी आसानी से उगती है. 

जमील पठान के खेत की तस्वीर

जमील और उनका परिवार अब तक 60 हजार से ज्यादा किसानों को खेती के गुण सीखा चुका है. राजस्थान समेत देश के कई ऐसे कोने हैं, जहां पर बंजर जमीन लगातर बढ़ती जा रही है. ऐसे में ये नई सोच के साथ खेती करना और आगे बढ़ना किसानों के लिए प्रेरणादायक और बंजर जमीन के लिए जीवनदान है. जमील का पूरा परिवार अब हर तरह से खेती में लगा है. उनके बेटे किसानों को खेती की जानकारी साझा कर रहे हैं तो उनकी बहू महिला किसानों को सब्जियों और फलों के बारे में सही और सटीक मापदंड समझा रही हैं. 

Advertisement
Kheti-Kisani Tips

जमील कहते है कि अब वो देश भर में उन इलाकों का दौरा करेंगे जहां पानी की दिक्कत के कारण खेती नहीं हो पा रही है, वो कहते है कि मुझे अब तक केंद्र और राज्य सरकारों से कई अवार्ड मिल चुके हैं पर असली अवार्ड तब होगा जब देश का हर किसान खेती से समृद्ध होगा. 

 

Advertisement
Advertisement