scorecardresearch
 
Advertisement

तैयार फसल पर मौसम की मार, फूट-फूट कर रोया किसान! देखें सरकार से क्या लगाई गुहार

तैयार फसल पर मौसम की मार, फूट-फूट कर रोया किसान! देखें सरकार से क्या लगाई गुहार

खरीफ के मौसम में तीसरी बार भारी बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. कड़ी मेहनत के बाद खेत में अच्छी फसल हुई थी, जिसे काटकर मंडी ले जाने के लिए खेतों में ही बोरों में भरकर रखा दिया गया था पर तीन दिन की बारिश ने कुछ नहीं छोड़ा. अविनाश डोंबले ने 3 एकड़ खेत में सोयाबीन की फसल लगाई थी. अब फसल की हालत देखकर इनकी आंखों के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. देखें

Heavy rains in many places in country have damaged standing crops of soyabean, cotton, onion and urad at many places, at a time when the country has been looking forward to the new crop to tame commodity inflation. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement