scorecardresearch
 

UP: किसानों के लिए जरूरी खबर, धान खरीद के रजिस्ट्रेशन से पहले आधार से लिंक करा लें मोबाइल नंबर

इस बार धान खरीद का रजिस्ट्रेशन करते समय आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्स (OTP) आएगा. इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि धान खरीद का रजिस्ट्रेशन करने से पहले किसान भाई जरूर देख लें कि उनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं.

Advertisement
X
Registration for paddy purchase
Registration for paddy purchase
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धान खरीद पर MSP भी किया गया तय
  • खेेती की भूमि का विवरण देना अनिवार्य

Paddy Procurement in UP: सितंबर के अंतिम सप्ताह से खरीफ के फसलों की कटाई शुरू हो जाएगी. ऐसे में किसान से अनाज खरीदा जा सके इसके लिए सरकारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. उत्तर प्रदेश में भी धान खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया की शुरुआत हो गई है. 

मोबाइल नंबर का आधार से लिंक जरूरी

इस बार धान खरीद का रजिस्ट्रेशन करते समय आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्स (OTP) आएगा. इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि धान खरीद का रजिस्ट्रेशन करने से पहले किसान भाई जरूर देख लें कि उनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं. अगर अभी तक लिंक नहीं है तो ऐसी स्थिति में वे अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करा लें.

धान पर एमएसपी भी किया गया तय

उत्तर प्रदेश में दो चरण में धान की खरीद होगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 01 अक्टूबर से तो वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 01 नवंबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान खरीद की प्रक्रिया चालू हो जाएगी. खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश के ई-क्रय पोर्टल के मुताबिक इस बार सामान्य धान का एमएसपी 1940 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड A धान का एमएसपी 1960 रुपये  प्रति क्विंटल तय किया गया है. 

Advertisement

धान खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन करने की महत्वपूर्ण जानकारी

1. किसान पंजीकरण में फसल (धान) हेतु उपयोग की जाने वाली सभी भूमियों का विवरण देना अनिवार्य है. इसके साथ गन्ना एवं अन्य फसल के रकबे को भी दर्ज करना होगा.
2. भूमि विवरण के साथ खतौनी/खाता संख्या, प्लाट/खसरा संख्या, भूमि का रकबा (हेक्टेयर में) एवं फसल (धान/गन्ना/अन्य) का रकबा (हेक्टेयर में) भरना अनिवार्य है.
3. आधार कार्ड व राजस्व अभिलेखों का सही विवरण दर्ज करें.
4. नये किसान हेतु इसी पेज पर “नये किसान पंजीकरण हेतु यहां क्लिक करें” पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर लें.
5. ऑनलाइन आवेदन दर्ज होने पर “पंजीकरण संख्या“ नोट कर लें.
6.आवेदन लॉक हो जाने के बाद उसमें कोई संशोधन किसी भी स्तर से सम्भव नहीं होगा.
7. जब तक आवेदन लॉक नहीं किया जाता है, किसान पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा.

कैसे लें आधार में लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी?

अगर किसान भाई अपने आधार में से लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी लेना चाहते हैं तो https://resident.uidai.gov.in/verify पर भी विजिट कर सकते हैं. ऐसा करना इसलिए भी जरूरी है कि क्योंकि किसान पंजीकरण करते समय 24 घटे में मात्र  03 बार ही ओटीपी आधार से मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो सकेगा. जो केवल 10 मिनट के लिए ही मान्य होगा.

Advertisement

धान खरीद के समय किसान अपने साथ पंजीयन प्रपत्र के साथ आधार कार्ड एवं खतौनी की फोटो कॉफी साथ लाएं. धान विक्रय के बाद केन्द्र प्रभारी से पावती पत्र अवश्य प्राप्त कर लें. धान खरीद का रजिस्ट्रेशन करने के लिए या इस बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान भाई खाद्य रसद विभाग के ई क्रय पोर्टल पर भी विजिट कर सकते हैं.


 

Advertisement
Advertisement