scorecardresearch
 

PM Kisan Yojana: इन लोगों को वापस करने पड़ सकते हैं पीएम किसान योजना के पैसे, जानिए वजह

PM Kisan samman Nidhi Yojana: पीएम किसान योजना का अवैध तरीके से फायदा उठाने के कई मामले सामने आए हैं. इन अवैध लाभार्थियों को पैसे वापस लौटाने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. पैसे वापस नहीं करने पर अवैध लाभार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

Advertisement
X
PM Kisan Yojana Update
PM Kisan Yojana Update
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अवैध लाभार्थियों पर सरकार सख्त
  • पैसे नहीं लौटाने पर हो रही कार्रवाई

PM Kisan Yojana Latest Updates: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 11वीं किस्त 31 मई 2022 को भेजी जा चुकी है. किसानों को अब 12वीं किस्त का इंतजार है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों को सितंबर महीने में किसी भी तारीख को 2 हजार रुपये की राशि भेजी जा सकती है.

बता दें कि इस योजना के तहत हर चार महीने के अंतराल पर किसानों को 2-2 हजार रुपये की राशि भेजी जाती है. कुल मिलाकर साल में किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. ऐसा करके सरकार किसानों का जीवनस्तर और बेहतर करने की कोशिश कर रही है.

अवैध लाभार्थियों को नोटिस
इधर पीएम किसान योजना का गलत तरीके से फायदा उठाने के कई मामले सामने आए हैं. अब ऐसे लाभार्थियों से सभी किस्तों के पैसे वापस वसूले जा रहे हैं. इसके लिए इन्हें नोटिस भी भेजा जा रहा है. पैसे वापस नहीं करने पर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. .

 चेक करें अवैध लिस्ट में आपका नाम तो नहीं
आप भी ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं कि आपको पैसे वापस करने हैं या नहीं. इसके लिए आपको फॉर्मर कॉर्नर पर रिफंड ऑनलाइन का ऑप्शन दिखेगा. जिस पर क्लिक करने पर एक पेज खुलेगा. वहां मांगी गई सारी जानकारियों को भर दें. इसके बाद यहां पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर दर्ज करना है. फिर कैप्‍चा कोड दर्ज कर ‘गेट डेटा’ पर क्लिक करें. अगर स्क्रीन पर आपको ‘You are not eligible for any refund amount’ का मैसेज नजर आता है, तो आपको पैसा वापस नहीं करना होगा. अगर रिफंड अमाउंट का ऑप्शन दिखता है, तो समझ जाइए कि आपको कभी भी पैसे वापस करने का नोटिस आ सकता है.

Advertisement

करा लें ई-केवाईसी
सरकार ने ई-केवाईसी की तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है. इस तारीख तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान 12वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement