PM Kisan Samman Nidhi Yojana Latest Update: देश के करोड़ों किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती है. देश में सरकार कई योजनाओं को चला रही है, जिसके जरिए से किसानों को आर्थिक फायदा दिया जाता है. फरवरी, 2019 में शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) एक ऐसी की योजना है, जिसके तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है. यह राशि तीन किस्तों में किसानों को ट्रांसफर की जाती है.
पीएम किसान योजना की 10 किस्तें किसानों को भेजी जा चुकी है. अब किसानों को अगली यानी कि 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त इसी महीने ट्रांसफर की जा सकती है. मालूम हो कि पिछली किस्त एक जनवरी, 2022 को भेजी गई थी. पीएम किसान योजना की वजह से अब तक करोड़ों किसानों को लाभ मिल चुका है. हालांकि, इसके नियम-कानून भी काफी सख्त बनाए गए हैं.
ऐसे लोगों के खाते में नहीं आएंगे पैसे!
कई ऐसे लोग हैं, जोकि पीएम किसान योजना के लिए पात्र नहीं हैं. ऐसे लोगों को पीएम किसान योजना की अगली किस्त का पैसा नहीं आएगा. संस्थागत किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलता है. ऐसे लोग जो संवैधानिक पदों पर हैं, वे इस योजना का फायदा नहीं ले सकते हैं.
केंद्र या राज्य सरकारों या पीएसयू के किसी भी विभाग या किसी भी सरकारी संस्था में काम करने वाला शख्स अगर खेती करता है तो उसे स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं, ऐसे लोग जो रिटायर हो चुके हैं और उन्हें हर महीने दस हजार रुपये या उससे अधिक पेंशन मिलती है. ऐसे लोगों को योजना का लाभ नहीं मिलता है.