scorecardresearch
 

PM Kisan Yojna: 16वीं किस्त से धो बैठेंगे हाथ, अगर इस तारीख से पहले नहीं किया ये काम

पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त इस महीने के अंत तक जारी होनी है. इसके तहत लाभार्थी किसानों के खाते में सरकार 2000 रुपए भेजती है. कई बार किसान ये भी शिकायत करते हैं कि योग्य होने के बाद भी उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. ऐसे किसान एक बार अपना आवेदन स्टेटस जरूर जांचे.

Advertisement
X
पीएम किसान की 16वीं किस्त
पीएम किसान की 16वीं किस्त

किसानों की मदद के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भी इन्हीं योजनाओं में से एक है. इस स्कीम के तहत किसानों को अब तक 15 किस्तें मिल चुकी हैं. सरकार अब 16वीं किस्त जारी करने के लिए तैयार है. पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 28 फरवरी को किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर कर दी जाएगी.

कई बार देखा गया है कि कई किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं. दअरसल. पीएम किसान योजना के लिए अप्लाई करते वक्त उनसे छोटी-बड़ी गलतियां हो जाती हैं. इसके चलते उनके खाते में 2000 रुपये की राशि नहीं पहुंच पाती है. ऐसे में किसान इस योजना की 16वीं किस्त जारी होने से पहले अपना आवेदन स्टेटस जरूर जांच लें. अगर आवेदन स्टेटस में किसी तरह की गलती नजर आती है तो तुरंत सही कर लें.

इस तरह से चेक करें अपना स्टेटस

किसान यदि अपना स्टेटस जानना चाहते हैं तो वह पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर क्रॉस चेक कर सकते हैं. इससे उन्हें इस बात कि जानकारी मिल जाएगी की इस बार वो इस योजाना के लाभार्थी हैं या नहीं. इस दौरान आवेदन स्टेटस में अपना बैंक अकाउंट और आधार नंबर समेत अन्य जानकारियां भी जांच लें. किसी भी प्रकार की गलती दिखाई देने पर लगे हाथ सही कर लें. इसके अलावा अगर आप उन किसानों में शामिल हैं जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो आप भी 16वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य हैय.

Advertisement

अगली बार से इन बातों का रखें ध्यान

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अगर इस बार इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है तो अगली किस्त के जारी होने से पहले KYC जरूर करवा लें. इसके अलावा किसान PM Kisan Beneficiary Status जरूर चेक करें. जिससे उन्हें इस बात की जानकारी मिलेगी कि उनका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं. इसके अलावा भी वेबसाइट से अपडेट लेते रहें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement