scorecardresearch
 
Advertisement

PM Kisan Yojana: किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी, पीएम मोदी ने करोड़ों किसानों को दिया दिवाली गिफ्ट

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 अक्टूबर 2022, 7:35 PM IST

PM Kisan Yojana 12th Installment Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी कर दी गई है. इस योजना के तहत इस बार 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2 हजार रुपये डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर किए गए. आपके खाते में 12वीं किस्त पहुंची या नहीं इसके लिए अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जरूर चेक करें. वहीं, अगर लाभार्थी सूची में नाम होने के बाद भी खाते में पीएम किसान योजना के 2 हजार रुपये नहीं पहुंचे हैं तो आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

pmkisan.gov.in पर देखें सम्मान निधि योजना की लिस्ट pmkisan.gov.in पर देखें सम्मान निधि योजना की लिस्ट

PM Kisan Samman Sammelan Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (सोमवार), 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन ( PM Kisan Samman Sammelan 2022) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि की 12वीं किस्त भी जारी की गई. केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी करके करोड़ों किसानों को दिवाली का तोहफा दिया है.

6:43 PM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yojana: योजना संबंधी किसी परेशान में इस टोल फ्री नंबर पर करें कॉल

Posted by :- Sachin Dubey

अगर आपको अब तक 12वीं किस्त का लाभ नही मिला है तो ऐसे में आप पीएम किसान योजना के टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल कर सकते हैं.
 

6:01 PM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yoajana: 12वीं किस्त नहीं मिली, यहां करें मेल

Posted by :- Sachin Dubey

किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की किस्त भेज दी गई है. अगर आप पीएम किसान योजना के योग्य हैं फिर भी आपके खाते में 12वीं किस्त नहीं आई तो बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नही हैं. किस्त न आने पर या किसी तरह की मदद के लिए आप आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.

5:00 PM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yoajana: खाते में 2 हजार रुपये नहीं पहुंचने पर भी बनाए रखें धैर्य

Posted by :- Sachin Dubey

जिन किसानों के खाते में 2 हजार रुपये अभी भी नहीं पहुंचे हैं, उन्हें परेशान होने की कतई जरूरत नहीं है. दरअसल अभी लाभार्थियों के खाते में धीरे-धीरे करके भी पैसे आ रहे हैं. ऐसे में आप थोड़ा संयम बरतें.

4:01 PM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yojana: खाते में नहीं पहुंची 12वीं किस्त, हो सकती है ये वजहें

Posted by :- Sachin Dubey

पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी कर दी गई है. इसके बाद भी आपके खाते में 2 हजार रुपये की राशि नहीं पहुंच पाई है तो इसके पीछे कई वजहें हो सकती है. इनमें से कुछ वजहों का नीचे जिक्र किया गया है.

>पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में रजिस्‍ट्रेशन कराते वक्‍त कोई जानकारी भरने में गलती, पता या बैंक अकाउंट की जानकारी गलत देने पर.
>राज्य सरकार की ओर से करेक्शन पेंडिंग होने पर 
>एनपीसीआई में आधार सीडिंग नहीं होने, पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) द्वारा रिकॉर्ड स्वीकार नहीं करने पर.
> बैंक अमाउंट अमान्‍य होने पर भी योजना का पैसा नहीं आता है.

Advertisement
3:28 PM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yojana: अब जनवरी में आएगी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त

Posted by :- Sachin Dubey

 PM KISAN  योजना के तहत सरकार हर साल आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को 6000 रुपये सालाना तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जाती है. ये राशि हर चार महीने के अंतराल में दो -दो हजार रुपये करके तीन किस्तें में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है. आज यानी 17 अक्टूबर को 12वीं किस्त किसानों को दे दी गई है. 13वीं किस्त अब तीन महीने बाद जनवरी तक किसानों के खाते में भेजी जा सकती है.

3:01 PM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yojana: किसानों को भेजी जाने वाली कुल धनराशि पिछली किस्त के मुकाबले घटी

Posted by :- Sachin Dubey

पीएम नरेंद्र मोदी ने मई में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की थी. इस किस्त के के रूप में देश के किसानों के लिए कुल 21,000 करोड़ रुपये जारी किए गए थे.  हालांकि, इस बार किसानों के खाते में सिर्फ 16 हजार करोड़ रुपये भेजे गए. इसका मतलब ये हुआ की 12 वीं किस्त किसानों के खाते में भेजने के लिए सरकार को 5 हजार रुपये कम खर्चने पडे़.

2:28 PM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yojana: ऐसे किसान भी 12वीं किस्त से हुए वंचित

Posted by :- Sachin Dubey

अगर आप पीएम किसान योजना के योग्य हैं लेकिन अभी तक आपने ई-केवाईसी की प्रकिया को पूरी नहीं की है तो भी 12वीं किस्त आपके खाते में नही पहुंची होगी. बता दें कि पीएम किसान योजना की वेबसाइट से ई-केवाईसी को कराने लेकर समय सीमा के अपडेट को हटा लिया गया है. हालांकि, अब भी ई-केवाईसी की प्रकिया वेबसाइट पर जाकर पूरा कर सकते हैं.

1:55 PM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yojana: क्यों कट गए लाभार्थी सूची से लोगों के नाम

Posted by :- Sachin Dubey

पीएम किसान योजना के लाभार्थी सूची से तकरीबन 2 करोड़ से ज्यादा लोगों का नाम कट गया है. दरअसल 12वीं किस्त जारी होने से पहले किसानों के भूलेखों का सत्यापन हो रहा था. इस प्रकिया के चलते कई लोग इस योजना के लिए अयोग्य पाए गए.
 

1:38 PM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yojana: जानें क्यों अटके होंगे 12वीं किस्त के पैसे

Posted by :- Sachin Dubey

अगर आपके खाते में 12वीं किस्त नहीं पहुंची है तो इसके कई वजह हो सकते हैं. बैंक अकाउंट और आधार नंबर गलत दर्ज करने पर आपकी  2 हजार रुपये की राशि अटक सकती है. पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर विजिट कर एप्लीकेशन फॉर्म में भरे हुए डेटा को अवश्य चेक कर लें.

Advertisement
1:25 PM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yojana: लाभार्थियों की संख्या में आई कमी

Posted by :- Sachin Dubey

इस बार पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या में भारी कमी आई है. 11वीं किस्त 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में भेजी गई थी. वहीं 12वीं किस्त उससे कम 8 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई है.

1:11 PM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yojana: 12वीं किस्त को लेकर नहीं आया मैसेज तो करें ये काम

Posted by :- Sachin Dubey

अगर आपको अब तक 12वीं किस्त आने का मैसेज नहीं आया तो सबसे पहले अपना बैंक स्टेटमेंट चेक करें. वहां भी कोई अपडेट नहीं है तो अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाकर पासबुक में एंट्री करवाएं. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं. 
 

12:54 PM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yojana: खाद की दुकानों को किसान समृद्धि केंद्र के तौर पर विकसित करने का ऐलान

Posted by :- Sachin Dubey

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 लाख से अधिक खाद की दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के तौर पर विकसित करने की घोषणा की. पीएम मोदी के मुताबिक इन केंद्रों पर किसानों को जरूरत की हर जानकारी और मदद मुहैया कराई जाएगी.

12:35 PM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yojana: अब तक 11.3 करोड़ से ज्यादा किसान लाभान्वित

Posted by :- Sachin Dubey

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 11.3 करोड़ से ज्यादा किसान लाभान्वित हो चुके है. इस योजना के तहत अब तक 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक धनराशि आवंटित हो चुकी है.

12:09 PM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yojana: किसानों को मिला बड़ा दिवाली गिफ्ट

Posted by :- Sachin Dubey

सितंबर महीने में ही पीएम किसान सम्मान निधि की राशि जारी होने वाली थी. हालांकि, भूलेखों के सत्यापन की वजह से 2000 रुपये की राशि पिछले महीने में नहीं भेजी जा सकी. अब किसानों का इंतजार खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं किस्त किसानों के खाते में भेज दी गई है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने देशभर में 600 पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की.

Advertisement
11:38 AM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yojana: 12वीं किस्त जारी

Posted by :- Sachin Dubey

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी कर दी गई है. इस योजना के तहत इस बार 8 करोड़ से ज्यादा किसानो के खाते में 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए.

 

10:54 AM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yojana: किस वजह से अटकी 2 हजार रुपये की राशि, इस तरह कर पाएंगे पता

Posted by :- Sachin Dubey

अगर आप पीएम किसान योजना के योग्य हैं और आपके खाते में 2 हजार रुपये की राशि नहीं पहुंची है तो इस योजना की ऑफशियल वेबसाइट पर विजिट कर अपना नाम लाभार्थी सूची में चेक कर लें. आवेदन के दौरान योजना के लिए भरी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक देखें, कहीं आधार कार्ड या बैंक अकाउंट नंबर की गलती से आपकी 12वीं किस्त अटक तो नहीं गई.

10:34 AM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yojana: 12वीं किस्त से इसलिए रह सकते हैं वंचित

Posted by :- Sachin Dubey

अगर आप पीएम किसान योजना के योग्य हैं लेकिन अभी तक आपने ई-केवाईसी की प्रकिया को पूरी नहीं की है तो भी आप 12वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं. बता दें कि पीएम किसान योजना की वेबसाइट से ई-केवाईसी को कराने लेकर समय सीमा के अपडेट को हटा लिया गया है. हालांकि, अब भी ई-केवाईसी कराना पूरी तरह से अनिवार्य हैं. 

10:14 AM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yojana: लाभार्थियों की संख्या में आएगी भारी कमी

Posted by :- Sachin Dubey

भूलेखों का सत्यापन की वजह से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी होने में देरी हुई है. इस बार पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या में भारी कमी आ सकती है. सरकारी आंकड़ें के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे तकरीबन 21 लाख लाभार्थी अयोग्य पाए गए हैं. अन्य राज्यों में बिल्कुल यही स्थिति है.

9:56 AM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yojana: 12वीं किस्त खाते में नहीं पहुंचने पर यहां करें संपर्क

Posted by :- Sachin Dubey

अगर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी होने के बाद भी आपके खाते में 2 हजार रुपये की किस्त नहीं पहुंचती है तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा  ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर भी आप अपनी परेशानी साझा कर सकते हैं.

Advertisement
9:39 AM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yojana: बेनेफिशियरी लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम

Posted by :- Sachin Dubey

- पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- अब होम पेज पर राइट साइड में 'Farmers Corner' सेक्शन पर क्लिक करें.
- फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में 'Beneficiary Status' विकल्प पर क्लिक करें.
- अब पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें.
- डिटेल भरने के बाद 'Get Data' पर क्लिक करें.
- अब आपको स्क्रीन पर अपना स्टेटस दिखाई दे जाएगा.

9:18 AM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yojana: किन किसानों का लिस्ट से कटा गया नाम?

Posted by :- Sana Zaidi

इस बार कई ऐसे किसान हैं, जिनके खाते में 12वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे. जानकारी के मुताबिक, ईकेवाईसी नहीं कराने वाले किसान और अपात्र किसानों का लाभार्थी सूची से नाम कट सकता है. अगर आप भी 2000 रुपये की किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. 
 

9:11 AM (3 वर्ष पहले)

कब शुरू हुई थी पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

Posted by :- Sana Zaidi

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2019 में की थी. इस योजना के पैसे लाभार्थी किसानों के खाते में सीधे पहुंचते हैं. अभी तक पीएम किसान के योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद के तौर पर 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ प्राप्‍त हो चुका है.

8:56 AM (3 वर्ष पहले)
8:55 AM (3 वर्ष पहले)

pmkisan.gov.in: सम्मान निधि के लिए e-KYC जरूरी

Posted by :- Sana Zaidi

पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है. बिना ई-केवाईसी के किसानों के खाते में सम्मान निधि योजना के पैसे नहीं आएंगे. 

Advertisement
8:08 AM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Scheme: कब जारी हुई थी 11वीं किस्त?

Posted by :- Sana Zaidi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई, 2022 को पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त जारी की थी. पीएम मोदी ने सम्मान निधि की 11वीं किस्त के रूप में 21,000 करोड़ रुपये जारी किए थे. 

7:51 AM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Scheme: 16000 करोड़ रुपये जारी करेंगे मोदी

Posted by :- Sana Zaidi

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी पीएम किसान योजना के तहत पीएम मोदी 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्‍त जारी करेंगे. बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत पात्र भूमिधारक किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये मिलते हैं. इस स्कीम के लाभार्थियों के खातों में हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन किस्त ट्रांसफर की जाती है.

7:36 AM (3 वर्ष पहले)

PM Kisan Yojana: सम्मान निधि की 12वीं किस्त का इंतजार खत्म!

Posted by :- Sana Zaidi

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले 2 हजार रुपये की किस्त का लाभार्थी किसानों को बेसब्री से इंतजार है. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 12वीं किस्त आज यानी 17 अक्टूबर को जारी होने वाली है.

Advertisement
Advertisement