scorecardresearch
 

PM Kisan Yojana: अगर तीन दिनों में ये काम नहीं किया तो पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त से रह जाएंगे वंचित!

PM Kisan Yojana: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया है कि उन्हें तकरीबन 2 करोड़ 25 लाख किसानों की लिस्ट मिली थी. इसमें 21 लाख अपात्र पाए गए. उन्होंने बताया कि अब तक 1 करोड़ 65 लाख किसानों के भूलेख का सत्यापन कर लिया गया.

Advertisement
X
PM Kisan Samman Nidhi Update
PM Kisan Samman Nidhi Update

PM Kisan Samman Nidhi Update: किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की आर्थिक सहायताएं दी जाती हैं. पीएम किसान सम्मान निधि भी कुछ इसी तरह की योजना है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये (हर 4 महीने के अंतराल पर किसानों को 2-2 हजार) रुपये दिए जाते हैं.

इतने किसानों के भूलेखों का हुआ सत्यापन

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया है कि केंद्र से प्रदेश के तकरीबन 2 करोड़ 25 लाख किसानों की लिस्ट मिली थी. इसमे 21 लाख अपात्र पाए गए. फिलहाल, 1 करोड़ 65 लाख किसानों के भूलेख का सत्यापन कर लिया गया है .

इन किसानों को नहीं मिलेगी अगली किस्त

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही जानकारी दी कि इस बार उन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि नहीं भेजी जाएगी, जिन्होंने पोर्टल पर जाकर 9 सितंबर तक भूलेखों की जानकारी नही दी है. फिलहाल सरकार द्वारा इसके सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. किसानों से 9 तारीख तक पोर्टल पर जाकर भूलेखों का अंकलन करने की अपील की गई है.

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त सितंबर महीने के किसी भी तारीख को किसानों के खाते में भेजी जा सकती है. सरकार की तरफ से इस योजना की अगली किस्तों का लाभ लेने के ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 अगस्त रखी गई थी. हालांकि, पीएम किसान योजना के पोर्टल पर ई-केवाईसी कराने का ऑप्शन अभी खुला है. अगली किस्तों का लाभ लेने के लिए किसान जल्द से जल्द इस प्रकिया को पूरा कर लें.

Advertisement

कृषि विज्ञान केंद्रों के संबंध में मिली ये जानकारी

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने बताया कि प्रदेश के 89 कृषि विज्ञान केंद्र को विकसित करने के लिए 5 वर्षों में 200 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं. वहीं, बस्ती कृषि विज्ञान केंद्र को भारत सरकार के ग्रेडिंग में तीसरे नम्बर पर चयनित किया गया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को प्रदेश के 89 कृषि विज्ञान केंद्रों की 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मेरठ में किया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement