scorecardresearch
 

लागत कम मुनाफा ज्यादा, इलायची केले की खेती से सालाना 28 लाख कमा रहा सिविल इंजीनियर

अभिजीत इलायची केले की खेती से अब प्रति एकड़ 4 लाख की कमाई कर रहे हैं. इस दौरान एक एकड़ में उन्हें महज 65 से 70 हजार रुपए तक की लागत आती है. वहीं 7 एकड़ में 5 लाख रुपये के आसपास लागत आती है. इससे वह 28 लाख तक की कमाई कर रहे हैं.

Advertisement
X
Elaichi Kele Ki Kheti
Elaichi Kele Ki Kheti

खेती-किसानी से भी सालाना लाखों की कमाई की जा सकती है. ऐसा कर दिखाया है महाराष्ट्र के एक सिविल इंजीनियर ने. सोलापुर के रहने वाले इंजीनियर अभिजित ने साल 2015 में इलायची केले की खेती करने का फैसला किया. उन्होंने 7 एकड़ में इसकी खेती की शुरुआत की. गाय के गोबर और गोमूत्र का उन्होंने खाद के तौर पर इस्तेमाल किया. अब वह इस खेती से सालाना 28 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.  

इलायची केले की खेती में लागत कम मुनाफा ज्यादा

शुरुआती दौर में अभिजीत को मार्केट की उतनी समझ नहीं थी, उन्हें इलायची केले को बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. किसान तक के मुताबिक इन सब चुनौतियों से पार पाते हुए वह अब प्रति एकड़ 4 लाख की कमाई कर रहे हैं. इस दौरान एक एकड़ में उन्हें महज 65 से 70 हजार रुपए तक की लागत आती है. वहीं 7 एकड़ में 5 लाख रुपये के आसपास लागत आती है. इससे वह 28 लाख तक की कमाई कर रहे हैं. 

इलायची केले की खेती का हब बन रहा सोलापुर

मौजूदा वक्त में कई किसान सोलापुर के वाशिम्बे क्षेत्र में 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में इलायची केले की खेती कर रहे हैं.  केले की इस किस्म की पहले तमिलनाडु और कर्नाटक में ही खेती होती थी. हालांकि, अब महाराष्ट्र के सोलापुर में भी बड़े पैमाने पर इसकी खेती की शुरुआत हो गई है. इस केले की बिक्री भी खूब हो रही है. 

Advertisement

स्वास्थ्य के भी फायदेमंद

इलायची केले में कई प्रोटीन पाए जाते हैं. इसके अलावा यह भी माना जाता है कि इलायची केले के सेवन से कई रोग दूर हो जाते हैं. इलायची केला दिखने में हरा और लंबाई में केवल 2 से 4 इंच का होता है और आकार में गोल होता है. वहीं, इलायची केला मिठाई से जादा मीठा होता है.

 

Advertisement
Advertisement