scorecardresearch
 

खेतों की जुताई के लिए नहीं थे पैसे, किसान ने लगाया ऐसा दिमाग कि हैरान रह गए लोग!

महाराष्ट्र के वाशिम जिले के शेलगाव नामक गांव के किसान भाऊराव धनगर अपने खेतों को जुताई के लिए घोड़ों का उपयोग किया है. भाऊराव का कहना है कि उनके पास बैल जोड़ी नही है. वहीं, जुताई में ट्रैक्टर का उपयोग करने में खर्च बहुत आता है. इसके अलावा डीजल ने भी शतक मार दिया है.

Advertisement
X
Maharashtra farmer uses his horse to plow the field
Maharashtra farmer uses his horse to plow the field
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खेतों की जुताई को लेकर किसान था परेशान
  • घोड़ों से कराऊ खेतों की जुताई

भारत में छोटे किसानों की माली हालत अच्छी नहीं है. तमाम तरह की परेशानियां झेलने के बाद भी देश का किसान आज भी डट कर खड़ा है. अक्सर ये बात सामने आती रहती है कि किसान अपनी फसल को उगाने या उसे बचाने के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ करते हैं. कुछ ऐसा ही महाराष्ट्र के वाशिम जिले में भी यह  देखने को मिला. यहां के एक किसान ने बैलों की जगह घोड़ों को खेत में जोतकर हल चलवाया है.

महाराष्ट्र के वाशिम जिले के शेलगाव नामक गांव के किसान भाऊराव धनगर ने अपने खेतों को जुताई के लिए घोड़ों का उपयोग किया है. भाऊराव का कहना है कि उनके पास बैल जोड़ी नही है. वहीं, जुताई में ट्रैक्टर का उपयोग करने में खर्च बहुत आता है. इसके अलावा डीजल की कीमत ने भी शतक मार दिया है.

Maharashtra farmer

दरअसल, खेतों की जुताई कैसे हो इसको लेकर भाऊराव बेहद परेशान थे. उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह ट्रैक्टर का सहारा ले पाएं. इसी दौरान उन्हें ख्याल आया कि उन्होंने 2 घोड़े पाले हुए हैं. क्यों न इनसे ही खेत मे हल चलवाने का प्रयास किया जाए.

Mahrashtra farmer99

किसान ने अपने बेटे और भाई के साथ मिलकर घोड़ों के सहारे खेतों की जुताई करनी शुरू कर दी. जुताई के अलावा किसान के यह घोड़े हल चलवाने के अलावा बाकी काम मे भी आते हैं, जैसे खेत से घर जाना हो या घर से खेत मे कुछ सामान लाना हो. इससे किसानों का काम समय पर हो ही गया. इसके अलावा उनका खर्चा भी बचा. अब किसान के इस प्रयोग की चर्चा फिलहाल पूरे वाशिम ज़िले में हो रही है.

Advertisement

(वाशिम से ज़का खान की रिपोर्ट)

 


Advertisement
Advertisement