scorecardresearch
 

Sugarcane Farming : यूपी के इस किसान ने कर दिया कमाल, खेत में उगाया 23 फीट लंबा गन्ना, तीन गुना हो गई आमदनी

Sugarcane Cultivation: किसान ने गन्ने की फसल को ट्रेंच विधि से उगाने की शुरुआत की. उनकी यह पहल उस समय रंग लाई जब उनके खेतों में खड़े गन्ने 23 फिट से भी अधिक लम्बे हो गए. इनका वजन भी अपेक्षाकृत सामान्य गन्ने से दोगुना हो गया.

Advertisement
X
किसान ने उगाया 23 फीट लंबा गन्ना
किसान ने उगाया 23 फीट लंबा गन्ना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोहम्मद मोबिन ने उगाया 23 फीट लंबा गन्ना
  • गन्ने को देखने दूर-दूर से आ रहे लोग

23 Ft. Long Sugarcane Farming: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के बिलारी इलाके में एक किसान ने कमाल कर दिया. दरअसल, मोहम्मद मोबिन नामक किसान ने शानदार तरीके से 23 फीट से भी ज्यादा लंबे गन्ने की पैदावार करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इसके चलते किसान की फसल जनपद भर में चर्चाओं का विषय बनी हुई है.

इस विशेष ट्रेंच विधि से उगाई गई फसल को देखने के लिए दूर-दूर से गन्ना किसान मोबिन के खेत में पहुंच रहे हैं. किसान की इस तकनीक के जरिए से गन्ने की पैदावार दोगुनी हो गई है, जबकि आमदनी तीन गुना तक बढ़ गई है. वह गन्ने की फसल के साथ-साथ गोभी और आलू की फसल भी बो रहा है.

गन्ना बैल्ट से अपनी पहचान बनाने वाले पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसान मोहम्मद मोबिन ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसके चलते आज वह बेहतर किसानी में चर्चाओं में आ गए है. 23 फीट लंबा गन्ना उगाने के चलते उनकी आमदनी भी तीन गुना हो गई. बिलारी इलाके के थांवला के रहने वाले मोहम्मद मोबिन ने किसानी ने कुछ हटके करने के जज्बे के चलते यह हासिल किया है.

उन्होंने गन्ने की फसल को ट्रेंच विधि से उगाने की शुरुआत की. उनकी यह पहल उस समय रंग लाई जब उनके खेतों में खड़े गन्ने 23 फिट से भी अधिक लम्बे हो गए. इनका वजन भी अपेक्षाकृत सामान्य गन्ने से दोगुना हो गया.

Advertisement
23 फीट लंबे गन्ने के साथ किसान
23 फीट लंबे गन्ने के साथ किसान

 पहले जहां एक बीघे खेत मे 40-50 किविंटल गन्ना ही मिलता था तो वहीं मोहम्मद मोबिन की ट्रेंच विधि ने एक बीघा खेत में 100 क्विंटल से भी ज्यादा की फसल की है. मोबिन ने देशभर के किसानों से अपील की है कि बेहतर फसल लेने के लिए उनके द्वारा अपनाई जा रही विधि से ही फसल उगानी शुरू करें.

(रिपोर्ट- बीएस आर्या)

 

Advertisement
Advertisement