scorecardresearch
 
Advertisement

मित्र देशों से हथियार मांग रहे जेलेंस्की, युद्धपोत खोकर बेकाबू हुआ रूस, देखें ब्रेकिंग न्यूज

मित्र देशों से हथियार मांग रहे जेलेंस्की, युद्धपोत खोकर बेकाबू हुआ रूस, देखें ब्रेकिंग न्यूज

युद्ध के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान आया है. जेलेंस्की ने कहा कि वो किसी कीमत पर नहीं झुकेंगे. आखिरी दम तक रूस के खिलाफ जंग जारी रहेगी. साथ ही उन्होंने मित्र देशों से और हथियारों की मांग की है. युद्धपोत खोने के बाद रूस ने यूक्रेन को तबाह करने पर आमादा है. पहली बार रूस ने यूक्रेन की जंग में सबसे खतररनाक बॉम्बर टुपोलेव टीयू-22एम3 को उतार दिया. पोर्ट सिटी मारियूपोल पर रूस ने इसी बॉम्बर से कारपेट बॉम्बिंग कर दी. मारियूपोल पर इतने बम गिराए कि पूरा शहर तबाह हो गया, बर्बाद हो गया. अब घर-घर खंडहर है, इमारतें मलबा बन गईं हैं. TU-22M3 रूस का सबसे लंबी दूर तक उड़ान भरने वाला सबसे खतरनाक बॉम्बर है. रूस ने पहली बार मारियूपोल को तबाह करने के लिए इस बॉम्बर को उतारा.

Ukrainian President Zelensky said that he would not bow down in front of Russia at any cost. He has demanded more weapons from allied countries. After losing the warship, Russia is very angry. Russia has launched the most dangerous long-haul bomber Tupolev Tu-22M3 in the Battle of Ukraine. Watch Breaking News.

Advertisement
Advertisement