चीन के तिआनजिन का रहने वाला लियांग कान पर रखी सिगरेट बड़े टशन के साथ निकालता है. लाइटर से सुलगाने के बाद एक हल्का कश लगाकर लियांग जब धुआं उड़ाता है तो आसपास खड़ी भीड़ तालियां बजाने लग जाती है. लोग हैरान होते हैं कि सिर्फ ढाई साल का लियांग सिगरेट के कश ऐसे लगाता है जैसे सिगरेट पीना उसे जन्म से ही आता हो.