आज ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान होगा. कजंर्वेटिव पार्टी के मुख्यालय से ब्रिटेन के समय के मुताबिक, दोपहर नए पीएम के नाम की घोषणा होगी. बोरिस ज़ॉनसन की जगह लेने के लिए लिज ट्रस और ऋषि सुनक के बीच कांटे की टक्कर है. जंग के बीच बाल्टिक सागर के पास अमेरिकी नौसैनिकों का अभ्यास हो रहा है. पानी और जमीन दोनों में लड़ने में सक्षम कियरसार्ज वॉरशिप भी ड्रिल में शामिल हुआ. रूस और यूरोप के बीच बढ़ती तकरार के बीच बाल्टिक सी में अमेरिकी दखल से युद्ध की नौबत आने की आशंका लग रही है.
Liz Truss is expected to be named leader of the governing Conservative Party and Britain's next prime minister on Monday, poised to take power at a time when the country faces a cost of living crisis, industrial unrest and a recession. Watch world news.