ईरान और इजरायल के बीच अचानक हुए सीजफायर से दुनिया चौंक गई है. कतर की मध्यस्थता से हुए इस युद्धविराम के बावजूद ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागीं, वहीं ईरान का 400 किलो यूरेनियम गायब होने से परमाणु कार्यक्रम पर नई चिंताएं बढ़ गई हैं. एक बयान में कहा गया है कि ईरान ऐसा देश नहीं जो सरेंडर कर दे.