धरती के हर कोने में मौसम अजब गजब खेल दिखा रहा है. अमेरिका के एक हिस्से में लोग बिन मौसम की बर्फबारी से तबाह हैं तो दूसरे हिस्से में तूफान और बारिश हैरान कर रही है. मेकिस्को में अचानक आए तूफान और बाढ ने कई जानें ले लीं. तो गर्मी से बेहाल रहने वाले ईरान में भारी बर्फबारी से आठ पर्वतारोही जिंदा दफ्न हो गए