दाउद इब्राहीम की बहन जैतून के बेटे साबिर अंतुले की शादी दुबई में होने वाली है. इसलिए एक बार फिर इंटरपोल दाऊद को पकड़ने के लिए जाल बिछाने की तैयारी कर रहा है. गौरतलब है कि आज तक ने दाउद के कराची में होने का खुलासा किया था.