पाकिस्तान में संयुक्त विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ ने कहा है कि वह भारत के साथ शांति चाहते हैं, कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना शांति संभव नहीं है. इस्लामाबाद में जियो न्यूज से बात करते हुए शाहबाज शरीफ ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राष्ट्रीय सद्भाव है और विपक्षी नेताओं के परामर्श से नई कैबिनेट का गठन किया जाएगा. शाहबाज शरीफ ने कहा कि वह देश की अर्थव्यवस्था को सुधार कर लोगों को राहत देने की कोशिश करेंगे, देश में एक नए युग की शुरुआत करेंगे और आपसी सम्मान को बढ़ावा देंगे. देखें क्या बोले पाकिस्तान पत्रकार....
Shahbaz Sharif, the prime ministerial candidate of the United Opposition in Pakistan, has said that he wants peace with India, adding that peace is not possible without a solution to the Kashmir issue. Will Sharif be able to remain PM in Pakistan for the next one and a half year or will there be elections?