एक इंटरव्यू के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा अपने पास मंडराती मक्खी से इस कदर परेशान हुए पूछिए मत. मक्खी ने ओबामा को इस कदर परेशान किया कि वो संवाददाता जॉन हॉरवुड के सवाल का जवाब देते वक्त अचानक रूक गए और उनसे पूछ बैठे कि हम कहां थे.