Saudi Arab के Crown Prince Mohammad Bin Salman Bin Abdullahajij जेद्दाह सेंट्रल प्रोजेक्ट के नाम से 19.98 अरब डॉलर लागत वाली परियोजना लॉन्च की है. इस परियोजना के तहत साल 2030 तक सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था में 47 अरब रियाल की आमदनी होने का अनुमान है. भविष्य में दुनिया की तस्वीर बदलने वाले इस प्रोजेक्ट की क्या है खास बात, देखें.