यूरोप में हवाई सेवा एक बार फिर मुश्किल में है. आइसलैंड में पिछले महीने फटे ज्वालामुखी की राख उत्तरी अटलांटिक में दो हजार किलोमीटर के दायरे में फैल गई है. राख के बादल इतने घने हैं स्पेन में सैंकड़ों हवाई जहाज कल उड़ान नहीं भर सके.