रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा बयान सामने आया है. बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन को अमेरिका एंटी एयरक्रॉफ्ट गन देगा. साथ ही यूक्रेन को अमेरिका की तरफ से बड़ी आर्थिक मदद भी दी जाएगी. अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि रूसी सेना ने मारियोपोल के अस्पताल में भारी बमबारी की है. इस बमबारी को देखने के बाद हमने तय किया है कि हम यूक्रेन को और भी खतरनाक हथियार और ड्रोन देंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन की आजादी के साथ खड़ा है और यूक्रेन के लोगों को हर मुमकिन मदद पहुंचाएगा. बाइडेन ने कहा, हमने यूक्रेन को 200 मिलियन डॉलर की मदद भेजी है और इस हफ्ते 1 बिलियन डॉलर की और मदद भेजेंगे.
US President Joe Biden said the US will send 'longer range' anti-aircraft weapons to Ukraine. Biden also accused Russian troops of holding doctors and patients hostage in Mariupol hospital.