जो बाइडेन कल 78 साल के हो जाएंगे. 20 जनवरी उनका जन्मदिन है और इसी तारीख को वो अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ भी ले रहे हैं. अमेरिकी जनता की ओर से इससे बड़ा बर्थ डे गिफ्ट और क्या हो सकता है? कल शपथ लेने के साथ ही बाइडेन दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बन जाएंगे. इस शक्तिशाली व्यक्ति के जीवन में गम भी आए, आंसू भी छलके और डिप्रेशन इस हद तक की खुदकुशी की भी सोची. तो चलिए आज आपको दिखाते हैं बाइडेन की 20 अनसुनी कहानियां. देखें तेज का खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.