scorecardresearch
 
Advertisement

जब Joe Biden के मन में आया था Suicide का ख्याल, देखें अनसुनी कहानियां!

जब Joe Biden के मन में आया था Suicide का ख्याल, देखें अनसुनी कहानियां!

जो बाइडेन कल 78 साल के हो जाएंगे. 20 जनवरी उनका जन्मदिन है और इसी तारीख को वो अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ भी ले रहे हैं. अमेरिकी जनता की ओर से इससे बड़ा बर्थ डे गिफ्ट और क्या हो सकता है? कल शपथ लेने के साथ ही बाइडेन दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बन जाएंगे. इस शक्तिशाली व्यक्ति के जीवन में गम भी आए, आंसू भी छलके और डिप्रेशन इस हद तक की खुदकुशी की भी सोची. तो चलिए आज आपको दिखाते हैं बाइडेन की 20 अनसुनी कहानियां. देखें तेज का खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.

Advertisement
Advertisement