ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी के बाद अमेरिका, इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है. रूस ने अमेरिकी हमले को गैर जिम्मेदाराना और भड़काऊ बताया है, जबकि चीन ने मध्य पूर्व में बल प्रयोग से शांति बहाली को असंभव कहा है. अंतरराष्ट्रीय मंच पर तीसरे विश्व युद्ध की आशंका को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं और ईरान के विदेश मंत्री मदद के लिए कई देशों का दौरा कर रहे हैं.