यूक्रेन में रूसी गोले बरस रहे हैं. बारूद से पुतिन ने तबाही जारी रखी है. युद्ध के 61 दिन बीत जाने के बाद भी रूसी राष्ट्रपति ने बंद नहीं किया है. यूक्रेन पर रूसी हमले का आज 62वां दिन है. लड़ाई को रोकने के लिए अब तक कोई फॉर्मूला कामयाब नहीं रहा है. इन सबके बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव आज मास्को दौरे पर हैं, जहां उनकी मुलाकात राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से होने जा रही है जिसमें युद्ध रोकने पर चर्चा होगी.
United Nations Secretary-General Antonio Guterres will be visiting Moscow on Tuesday. He is scheduled to have a working meeting and lunch with Russia's Foreign Minister Sergey Lavrov. He will also hold a meeting with Russian President Vladimir Putin.