scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine के जिस जैपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूस पर कब्जा, अंदर क्या है हाल?

Ukraine के जिस जैपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूस पर कब्जा, अंदर क्या है हाल?

एक तरफ जिन इलाकों में रूस कब्जा चाहता है वहां पर भीषण लड़ाई चल रही है. दूसरी तरफ वो इलाके जहां पर रूस का नियंत्रण हो चुका है. वहां हालात तेजी से बदल रहे हैं. यूक्रेन चाहे जो दावे करे लेकिन मेलिटोपोल अब पूरी तरह से रूसी रंग में रंग चुका है दूसरी तरफ जैपोरिजिया के लेकर परमाणु खतरे का जो डर पूरा यूक्रेन और तमाम एक्सपर्ट्स जता रहे हैं, उसकी सच्चाई भी थोड़ी अलग है. जैपोरिजिया के न्यूक्लियर प्लांट में 2 महीने पहले मिसाइल हमला हुआ था. इसी हमले के बाद चेर्नोबिल परमाणु हादसे जैसे खतरे की दहशत फैल गई थी लेकिन जमीनी हालात थोड़े अलग हैं. देखें ये रिपोर्ट.

There is a fierce battle going on between Russia and Ukraine. Two months ago there was a missile attack on the nuclear plant of Zaporizhia. After this attack, there was a panic of danger like the Chornobyl nuclear accident, but the ground situation is slightly different. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement