जंग की आहट से दुनिया घबराई हुई है. 16 फ़रवरी की तारीख़ तो निकल गई मगर अमेरिकी दावे के मुताबिक़ रूस ने यूक्रेन पर हमला नहीं किया लेकिन यूक्रेन की सीमा में जिस तरह रूसी सैनिक जमा हैं उससे जंग अंदेशा अभी टला नहीं है. जंग तो नहीं लेकिन यूक्रेन के एक स्कूल और कार में विस्फोट ने तनाव और भी बढ़ा दिया है. अमेरिका और ब्रिटेन का अब भी मानना है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है. अमेरिका और नेटो देश इसी सेटेलाइट की तस्वीरों के बलबूते पर लगातार ये दावा कर रहे हैं कि रूस जंग की पूरी तरह से तैयारी कर चुका है. देखें
In this special edition, we have brought you updates on the Russia-Ukraine standoff. We have reached ground zero in Ukraine and are reporting from there. Watch more in the video.