रूस-यूक्रेन जंग का आज 13वां दिन है और अब भी ये साफ नहीं है कि ये जंग कब थमेगी क्योंकि तीसरे दौर की बातचीत फेल हो गई है. इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि 12 दिनों में रूस ने इतने सैनिक गंवा दिए हैं जितने कि उसने चेचेन्या में 12 साल में नहीं गंवाए थे. यूक्रेन के मुताबिक 7 मार्च तक रूस के 11 हजार सैनिक युद्ध में मारे जा चुके हैं. दूसरी तरफ रूसी हमलों के बाद यूक्रेन के तमाम शहरों से तबाही की तस्वीर सामने आ रही है. जाइटोमिर पर रूसी एयरस्ट्राइक के बाद चौतरफा तबाही का मंजर है. रूसी विमानों ने 6 मार्च को यहां भीषण बमबारी की थी. इस बीच यूक्रेन के साथ दुनियाभर के नेताओं ने एकजुटता दिखाई है. देखें
With Russia looking to escalate its military offensive in Ukraine, the US has given a "green light" to Nato countries willing to hand over fighter jets to Ukrainian forces. However, the proposal is yet to yield any results, since no country has come forward with a concrete plan to supply fighter jets to Ukraine.