28 साल पहले यूक्रेन दुनिया का तीसरा सबसे पड़ा न्यूक्लियर पॉवर देश था. लेकिन 5 दिसंबर 1994 को हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में अमेरिका, ब्रिटेन और रूस ने यूक्रेन के साथ एक समझौता किया. जिससे यूक्रेन ने अपनी सभी न्यूक्लियर हथियार नष्ट कर दिया. इसके बदले में रूस, अमेरिका और ब्रिटेन ने यूक्रेन की सुरक्षा का वादा किया था. लेकिन रूस आज उन्ही हथियारों के दम पर यूक्रेन पर हमला किया हुआ है. आजतक एक्सप्लेनर में बात इस बुडापेस्ट मेमोरेंडम की. आखिरकार बुडापेस्ट मेमोरेंडम क्या है? बुडापेस्ट मेमोरेंडम कब हुआ था? देखें आजतक एक्सप्लेनर.