रुस के ब्लॉगोवेशेंस्क शहर में टॉरनेडो ने जबरदस्त तबाही मचाई. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे पूरे शहर के ऊपर बवंडर तबाही मचा रहा है. इस टॉरनेडो की वजह से एक आदमी की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए. तूफान की तबाही से शहर की बिजली सप्लाई भी ठप्प हो गई.