स्वात में एक बार फिर से अमन का तंबू उखड़ गया है. इस तंबू को किसी और ने नहीं, बल्कि खुद उसी सूफी मोहम्मद ने उखाड़ा है, जिसने इसे लगाया था. स्वात में पाक सरकार और सूफी मोहम्मद के बीच जो समझौता हुआ था, वह गुरुवार को लगभग खत्म हो गया.