प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिन का बांग्लादेश दौरा खत्म हो गया, लेकिन दौरे के आखिरी दिन ढाका में मोदी की डिप्लोमेसी का भी एक खास रंग दिखाई पड़ा. वहां अपने आखिरी संबोधन में मोदी ने पड़ोसी देश को मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया.
PM narendra Modi won the hearts of Bangladesh