मां की ममता में कितनी ताकत होती है, इसकी मिसाल ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिली, जब एक मरा हुआ बच्चा जी उठा. सिडनी में कैट नाम की एक महिला ने वक्त से पहले 7 वें महीने में ही जुड़वा बच्चों जैमी और एमिली को जन्म दिया. एमिली तो ठीक था, लेकिन जैमी की थोड़ी देर बाद मौत हो गई. दुखी मां करीब दो घंटे तक जैमी को अपने सीने से लगाकर यूं ही बैठी रही और तभी चमत्कार हुआ, जैमी जिंदा हो उठा.