थाइलैंड की राजधानी बैंकाक हिंसा से उबल रहा है. पिछले 3 दिनों से यहां सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच जबरदस्त फायरिंग हो रही है. लाल शर्ट में सड़कों पर उतरे प्रद्रशनकारी पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन चिनावाट के समर्थक हैं और देश में चुनाव की मांग कर रहे हैं.