ईरान समर्थित आतंकी समूह हिजबुल्ला ने लेबनान में इजरायल के खिलाफ युद्ध की तैयारी का प्रदर्शन किया. दक्षिणी लेबनान में अपनी ताकत को दिखाने के लिए उसने मीडिया को भी बुलाया. इस दौरान नकाबपोश लड़ाकों ने जलते हुए घेरों में से छलांग लगाई, मोटरसाइकिलों के पिछले हिस्से से फायरिंग की, और ऊपर की पहाड़ियों में तैनात इज़राइली झंडे और लेबनान और इज़राइल के बीच की सीमा पर एक दीवार को उड़ा दिया.
Iran-backed terrorist group Hezbollah protest preparations for war against Israel in Lebanon. He also called the media to show his strength in southern Lebanon. Watch this video to know more.