तालिबान का कहर बढ़ता ही जा रहा है. तालिबान 24 घंटे के भीतर 29 लोगों का क़त्ल कर चुका है. तालिबान ने स्वात घाटी में 27 लोगों को मारकर उनकी लाशें चौराहों पर लटका दीं.  इसके अलावा अफगानिस्तान में एक भारतीय दंपति को तालिबान ने ज़हरीली ग़ैस से मार डाला.