अब तक आपने तालिबान की दरिंदगी के सिर्फ किस्से सुने होंगे, आज उसकी जुबान से सुनेंगे आपबीती जिसे तालिबान ने दे रही रखी है मौत के घाट उतारने की धमकी. हमारे साथ हैं वाजमा. वाजमा आफगानिस्तान के एक टीवी चैनल में एंकर हैं और तालिबान के लिए ये बात बर्दाश्त से बाहर है कि कोई महिला टीवी पर दिखे.