स्वात में पाकिस्तान सरकार ने घुटने टेक दिए. इससे ही तालिबान की सत्ता की भूख खत्म नही हुई. इससे वो भूख और बढ गई है. तालिबान ने ऐलान किया है कि जारी रहेगा कत्ल ए आम तब तक जब तक पूरे देश मे वो इस शरिया कानून को लागू न कर दे.