अफगानिस्तान पर तालिबान के कंट्रोल को लेकर जो भी शक सुबहा था वो रविवार की शाम को खत्म हो गया. कल सुबह तक अफगानिस्तान का राष्ट्रपति भवन अशरफ गनी का आशियाना था, लेकिन अब तालिबानी आतंकियों का कब्जा है. तालिबान की एंट्री की आहट लगते ही गनी अफगानिस्तान छोड़ चुके हैं. और तरह अफगानिस्तान के लोग भी अपना देश छोड़ कर जाना चाहते हैं. फ्लाइट पकड़ने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ मच गयी. लोग किसी भी हाल में वहां से निकलना चाहते हैं. एयरपोर्ट पर गोलीबारी होने की भी खबर आ रही है. देखें ये वीडियो.