Taiwan China Border Dispute Tension: चीन (China) और ताइवान (Taiwan) के बीच तनाव युद्ध की दहलीज़ तक पहुंच गया है. ख़बर है कि चीन और ताइवन की समुद्री सीमा के बीच जलमडरूमध्य में दोनों देश आमने-सामने आकर खड़े हो गए हैं. पहले ताइवान ने हवाई अभ्यास शुरू किया और फिर चीन ने पलटवार करते हुए अपने 51 युद्धक विमान तैनात कर दिए हैं. क्या ये युद्ध का शंखनाद है? इससे इनकार नहीं किया जा सकता.