तालिबान ठिकानों पर रोज हो रही है बमबारी. पाक सेना का दावा है कि अब तक मारे जा चुके हैं 700 तालिबान आतंकी. लेकिन अब भी ये जंग रुकने वाली नहीं. करीब 4 हजार से 5 हजार आतंकियों के खात्मे के लिए स्वात बुला लिए गए हैं 12 से 15 हजार सैनिक.