26 मार्च 1971 की यही तारीख है जब नक्शे पर पाकिस्तान दो हिस्से हुआ और बांग्लादेश ने नए मुल्क के तौर पर अंगडाई ली. आज वही बांग्लादेश जश्ने आजादी की पचासवीं सालगिरह मना रहा है. पाकिस्तान का एक हिस्सा जिसे दुनिया के नक्शे पर मुल्क का रूप दिया. आज वहीं बांग्लादेश अपनी 50वीं सालगिरह मना रहा है. ये आजादी है पाकिस्तान के सितम से, ये जश्न है अपनी पहचान पाने का. यही वजह है कि बांग्लादेश ने अपनी आजादी के स्वर्ण जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य अतिथि बनाया है. देखें पूर्वी पाकिस्तान के बांग्लादेश बनने की कहानी.