दुनियां को ब्लैक होल और बिग बैंग सिद्धांत समझाने वाले जानेमाने भौतिक विग्यानी स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है. हॉकिंग के परिवार ने बुधवार को एक बयान जारी कर उनके निधन की पुष्टि की है. हॉकिंग के बच्चों लूसी, रॉबर्ट और टिम ने अपने बयान में कहा, 'हम अपने पिता के जाने से बेहद दुखी हैं.' स्टीफन हॉकिंग की पीएचडी थीसिस को लाखों बार देखा गया था. ऑनलाइन जारी होने के बाद इस थीसीस को काफी लोग सर्च कर रहे थे. हॉकिंग ने इस पर साल 1966 में काम किया था और इसे कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर पिछले ही हफ्ते जारी किया गया था.