श्रीलंका बेहाल, राष्ट्रपति फरार. राष्ट्रपति के घर पर जनता का कब्जा. सर्वदलीय सरकार पर बनी सहमति. किसी देश का राष्ट्रपति भवन अगर पिकनिक स्पॉट की तरह नज़र आने लगे तो समझ लेना चाहिए कि वो बर्बाद हो चुका है. इन तस्वीरों ने दुनिया को हैरान कर दिया है. कुछ लोगों ने पीएम के घर को अपना ठिकाना बना लिया है. खाना-पीना-नहाना-सोना सब कुछ यहीं चल रहा है. सरकार की गलत नीतियों से परेशान लोग, अभी तक प्रदर्शन और तोड़फोड़ के मूड में दिख रहे थे. लेकिन अब अब राष्ट्रगान की धुन पर राष्ट्रीय एकता का संदेश देते भी दिखाई दे रहे हैं. जानिए पूरी खबर आशुतोष मिश्रा से.