श्रीलंका में इन दिनों हालात काफी भयावह हैं. देश में दूध, दवाइयां, पानी, फल, सब्जियां समेत जरूरत की चीजों की किल्लत हो गई है. रोजमर्रा के सामान के दाम आसमान छू रहे हैं. आलम ये है दवा, दूध और पानी का संकट खड़ा हो गया है. हालात ये हैं कि देश में चाय की एक चुस्की लेने के लिए 80 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं. जिदंगी की सबसे बड़ी जरूरत पीने का पानी बहुत महंगा हो गया है. इस समय श्रीलंका के सामने कई मोर्चों पर चुनौतियां खड़ी हो गई हैं. आलम ये चल रहा है कि कागज की किल्लत की वजह से छात्रों की परीक्षाओं को रद्द किया जा रहा है, बिजली बचाने के लिए स्ट्रीट लाइट बंद की जा रही हैं. इस सब के अलावा श्रीलंका में अब खाद्य पदार्थों की भी भारी कमी होने लगी है. देखिए ग्राउंड जीरो से ये रिपोर्ट.